भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ हत्याकांड का खुलासा, बाप ने ही साथियों के साथ की थी हत्या-----FIROZ KHAN ChauthaTantra MAUONDSOR DIST BAUERO
• ChauthaTantra
भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ हत्याकांड का खुलासा, बाप ने ही साथियों के साथ की थी हत्या*
*मंदसौर।* विनोद कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी वरुण तिवारी के नेतृत्व में गठीत टीम ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 18.07.25 को सूचनाकर्ता कंवरलाल पिता बद्रीलाल धाकड उम्र 55 वर्ष निवासी हिंगोरिया बड़ा ने सुचना दी कि श्यामलाल पिता दौलतराम धाकड उम्र 45 वर्ष निवासी हिंगोरिया बड़ा की मृत्यु घर के ऊपर बने कमरे मे पलंग पर सोते हुए सिर, गले व कान पर बायीं तरफ धारदार हथियार से हमला करके किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करना बताया तथा घटना स्थल व शव का निरीक्षण करते मृतक श्यामलाल धाकड के सिर, कान व गर्दन पर वायीं ओर धारदार हथियार से चोटो के निशान पाए गए, जो पृथम दृष्टिया मृतक श्यामलाल धाकड के सिर, कान व गर्दन पर बायीं ओर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार करने से आई चोटो से मृत्यु हुई है। मृतक श्यामलाल के शव को जिला चिकित्सालय पीएम हेतु भेजकर पेनल से पीएम कराया गया। जिस पर से अपराध धारा 103 बीएनएस का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांक 270/25 धारा 103 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*खुलासा विवरण* - विवेचना में मिले तथ्यो के आधार पर पाया गया कि मृतक श्यामलाल धाकड का गांव की एक महिला से संपर्क होने से एंव मृतक श्यामलाल धाकड अपने नाम की रजिस्टर्ड जमीन व घर महिला के नाम करने का डर एंव समाज में बदनामी के कारण मृतक के पिता दौलतराम ने सह आरोपीगण गोपाल धाकड व रंगलाल बाछडा, सुमित बाछ़डा, अटलु बाछडा के साथ मिलकर अपने बेटे श्यामलाल धाकड को कुल्हाडी व चाकु से मारने की योजना बनाई । बाद योजना अनुसार दौलतराम धाकड ने रंगलाल बाछडा, सुमित बाछडा, अटलु बाछ़डा को श्यामलाल धाकड की हत्या के लिये 5 लाख रुपये दिये। दिनांक 17 जुलाई 2025 को मध्य रात्रि सुमित की मोटर साईकिल ओऱ अटलु अपनी मोटर साईकिल से गांव राती तलाई से हिंगोरिया बडा पहुचे जहा पर मोटरसाईकिल दौलतराम धाकड के घऱ से थोडा दुर गली मे खडी करके दौलतराम के बताये अनुसार घर के अंदर सीढियो के रास्ते छत पर मृतक श्यामलाल के कमरे में पहुचे जहां श्यामलाल पलंग पर सोया हुआ था बाद श्यामलाल को मारने के ईरादे से आरोपीगण सुमित, रंगलाल व अटलु ने कुल्हाडी व चाकु से श्यामलाल की गर्दन व शरीर पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी ।
*गिरफ्तार आरोपी –*
01. दौलतराम धाकड पिता नाथुलाल धाकड निवासी हिंगोरिया बडा
02. गोपाल धाकड पिता बद्रीलाल धाकड निवासी हिंगोरिया बडा
03. रंगलाल पिता कन्हैयालाल बाछडा निवासी रातीतलाई
04. सुमित पिता केशुराम बाछडा निवासी रातीतलाई
05. अटलु पिता बगदीराम बाछडा निवासी रातीतलाई
