हरसूद छनेरा में। बरस रही अमृत धारा। पांच दिवसीय श्री रविदास महापुराण कथा का आयोजन।
हरसूद छनेरा में। बरस रही अमृत धारा। पांच दिवसीय श्री रविदास महापुराण कथा का आयोजन। चौथा तंत्र खंडवा हरसूद छनेरा नगर में आदर्श अहिरवार समाज समिति छनेरा नया द्वारा पांच दिवसीय संत रविदास महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। संत रविदास महापुराण कथा के चौथे दिवस। सामाजिक बंधुओ ने इस महापुराण कथा का रसपान किया। कथा वाचक पंडित श्री आत्माराम जी धनगर छिपानेर वालों के श्री मुख से कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा के साथ दिनांक 8 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ हुई कथा। कथा के साथी रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें श्री राष्ट्रीय लोक गायक श्री रविदास गंगा पारी राजगढ़ द्वारा। लोकगीतों के माध्यम से रविदास महापुराण कथा की महिमा का वर्णन किया गया। आदर्श अहिरवार समाज समिति छनेरा नया हरसूद एवं समाज सामाजिक बांधों के आयोजन में। बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई है। समिति के सचिव अजब सिंह बिनारे ने। सामाजिक बंधुओ से आग्रह किया है की कथा का अमृत पान अवश्य करें। खंडवा कैमरामैन दीपक शिंदे के साथ संवाददाता खंडवा छनेरा।
Popular posts
हर पौधा एक उम्मीद है!" 🌱वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम। स्वच्छ, हरित कल के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।-हरसूद छनेरा नगर पालिका अधिकारी मोनिका पारदी।
Image
हरसूद नगर पंचायत अध्यक्ष के पास नहीं बहुमत।--दो तिहाई बहुमत के अभाव में प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया।-परिषद में पार्षद के विरुद्ध निष्कासन प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत के अभाव में निरस्त।
Image
आधार ऑपरेटर्स के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-पॉलिटेक्निक में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ-हॉली स्पिरिट कान्वेंट स्कूल में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कैबिनेट मंत्री के सोफिया मामले में दिए गए बयानकैबिनेट मंत्री विजय शाह ज के मामले में।
Image