प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई---हरदा विकासखंड में खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई हरदा 2 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं क़िस्त की राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव नागू, एसडीएम हरदा श्री अशोक डहेरिया, उपसंचालक किसान कल्याण श्री जे. एल. कास्दे, तहसीलदार हरदा सहित अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव कुमार नागू ने बताया कि हरदा जिले के 59769 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। इनमें हरदा तहसील के 10865, खिरकिया तहसील के 9484, टिमरनी तहसील के 9381, रहटगांव तहसील के 11799, सिराली तहसील के 9876 और हंडिया तहसील के 7843 तथा शहरी क्षेत्र के 521 किसान शामिल हैं।
कार्य स्थलों पर आंतरिक परिवाद समिति का गठन के निर्देश हरदा 2 अगस्त 2025/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने कार्यक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले कार्याेलयों में कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध, प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत आंतरिक परिवाद समिति का गठन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार ऐसे शासकीय एवं निजी कार्यस्थल जहां 10 या 10 से अधिक अधिकारी कर्मचारी कार्यरत है, ऐसे कार्य स्थलों पर आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना है। उन्होने निर्देशित किया है कि समिति गठित कर समिति का प्रतिवेदन, पीठासीन अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करें। निर्देशानुसार समिति गठित न किये जाने पर अधिनियम की धारा 26 अनुसार सभी संबंधित शासकीय व अशासकीय कार्यालय पर 50 हजार जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी। शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पोखरनी से मिश्रित मत्स्य बीज विक्रय 4 अगस्त से हरदा 2 अगस्त 2025/ सहायक संचालक मत्स्योद्योग हरदा ने बताया कि शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पोखरनी से मिश्रित मत्स्य बीज आगामी सप्ताह में 4 अगस्त से विक्रय किया जाएगा। उन्होने जिले के मत्स्य कृषकों से अनुरोध किया है कि शासकीय दरों पर जिले में उत्पादित गुणवत्ता पूर्ण मत्स्य बीज क्रय करें। मत्स्य बीज संबंधी अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 9893557800 पर सम्पर्क किया जा सकता है। शालेय खेलों में जोश और उमंग का संचार हरदा विकासखंड में खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हरदा 2 अगस्त 2025/ शालेय शिक्षा विभाग हरदा के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय 14 वर्ष एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक समन्वयक स्रोत शिक्षा विभाग श्री नारायण नायरे, क्रीड़ा अधिकारी श्री रामनिवास जाट, व्यायाम शिक्षक श्री राजेश बिलिया, ब्लॉक समन्वयक सुश्री सलमा खान एवं मोनिका मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देकर किया। प्रतियोगिता में हरदा विकासखंड के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनगांव, सनफ्लॉवर स्कूल, संस्कार विद्यापीठ, द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन, होलीफेथ स्कूल, महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल, जोनर एजुकेशन स्कूल, हरदा ऑफ एजुकेशन, सनरेंज स्कूल एवं एसएसजीवी स्कूल से कुल 22 टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का संचालन निर्णायक श्री भूपेंद्र सिंह तोमर, श्री नितिन रामकुचे, श्री दर्शन खोरे एवं श्री तुलसी श्रीवास के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक वर्ग में महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल ने प्रथम स्थान, फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन ने द्वितीय स्थान तथा जोनर एजुकेशन स्कूल व संस्कार विद्यापीठ ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 14 वर्ष बालिका वर्ग में द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन ने प्रथम स्थान, सनफ्लॉवर स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा संस्कार विद्यापीठ एवं जोनर एजुकेशन स्कूल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 19 वर्ष बालक वर्ग में द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन ने प्रथम तथा महषि ज्ञानपीठ स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा 19 वर्ष बालिका वर्ग में होलीफेथ स्कूल ने प्रथम, महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल ने द्वितीय तथा जोनर एजुकेशन स्कूल व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मासनगांव ने संयुक्त रूप से तृृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कोच श्री आनंद तिवारी, अनीता मिश्रा, मालती कर्मा, वैशाली मंडलेकर, नारायण प्रसाद सहित सीनियर खिलाड़ी काजल मुकाती, तेजस्विनी ठाकुर, तनिष्का मालवीय, ऋषिका गार्गव आदि अपनी टीमों के साथ प्रतियोगिता में उपस्थित थे।
Popular posts
हर पौधा एक उम्मीद है!" 🌱वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम। स्वच्छ, हरित कल के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।-हरसूद छनेरा नगर पालिका अधिकारी मोनिका पारदी।
Image
हरसूद नगर पंचायत अध्यक्ष के पास नहीं बहुमत।--दो तिहाई बहुमत के अभाव में प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया।-परिषद में पार्षद के विरुद्ध निष्कासन प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत के अभाव में निरस्त।
Image
आधार ऑपरेटर्स के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-पॉलिटेक्निक में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ-हॉली स्पिरिट कान्वेंट स्कूल में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कैबिनेट मंत्री के सोफिया मामले में दिए गए बयानकैबिनेट मंत्री विजय शाह ज के मामले में।
Image
हरसूद छनेरा में। बरस रही अमृत धारा। पांच दिवसीय श्री रविदास महापुराण कथा का आयोजन।
Image