आधार ऑपरेटर्स के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-पॉलिटेक्निक में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ-हॉली स्पिरिट कान्वेंट स्कूल में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
आधार ऑपरेटर्स के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित खंडवा 19 जून, 2025 - जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, खंडवा ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के माध्यम से रजिस्ट्रार महिला एवं बाल विकास के अधीन बाल विकास परियोजना कार्यालयों में स्थित स्थायी अधार मशीनों के संचालन हेतु पंजीयन केन्द्रों में आधार पंजीयन/अपडेशन के लिए आवश्यकता अनुसार आधार ऑपरेटर के चयन हेतु 25 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। उन्होंने बताया कि आधार ऑपरेटर के लिए आवेदक कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो, एनएसईआईटी द्वारा आयोजित आधार परीक्षा उत्तीर्ण हो, संबंधित जिले का निवासी हो, ऑपरेटर द्वारा ब्लेक लिस्टेड न हो, आधार कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी, एक समान योग्यता होने पर एक से अधिक आवेदन होने पर अधिक अनुभव वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी, आवेदक पर कोई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध न हो आदि योग्यताएं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला खंडवा में जमा किये जाएंगे। इच्छुक आवेदक निर्धारित समय अवधि में आवेदन जिला कार्यालय में निर्धारित समयावधि में जमा करायें। ----------- पॉलिटेक्निक में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ खंडवा 19 जून, 2025 - महात्मा ज्योतिबा फुले पॉलिटेक्निक कॉलेज, खंडवा के प्राचार्य श्री ए.पी. साकल्ले ने बताया कि संस्था में प्रवेश हेतु कॉलेज लेवल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन 18 जून से प्रारंभ हो चुके हैं। संस्था स्तर की काउंसलिंग में प्रवेश का प्रथम अवसर 2 जुलाई को रहेगा। इसके पश्चात प्रति सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संस्था स्तर की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, जिसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त रहेगी। सभी दसवीं पास छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए उक्त दिनांक में प्रातः 10ः30 से सांय 5ः30 बजे तक कॉलेज में उपस्थित होकर संस्था स्तर की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। संस्था प्राचार्य श्री ए.पी. साकल्ले ने बताया कि द्वितीय चरण के पश्चात रिक्त सीटों के लिए संस्था स्तर की काउंसलिंग की जावेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट dte.mponline.gov.in से समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ------------ हॉली स्पिरिट कान्वेंट स्कूल में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस खण्डवा 19 जून, 2025 - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को हॉली स्पिरिट कान्वेंट स्कूल खंडवा, स्टेडियम ग्राउंड के पास सिविल लाइंस में आयोजित किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन प्रातः 6 बजे से 6ः30 बजे तक एवं भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सीधा प्रसारण 6ः30 बजे से 6ः40 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण विशाखापट्टनम से 6ः40 बजे से 7 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 7 बजे से 7ः45 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकॉल का योग अभ्यास किया जाएगा।
Popular posts
हर पौधा एक उम्मीद है!" 🌱वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम। स्वच्छ, हरित कल के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।-हरसूद छनेरा नगर पालिका अधिकारी मोनिका पारदी।
Image
हरसूद नगर पंचायत अध्यक्ष के पास नहीं बहुमत।--दो तिहाई बहुमत के अभाव में प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया।-परिषद में पार्षद के विरुद्ध निष्कासन प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत के अभाव में निरस्त।
Image
कैबिनेट मंत्री के सोफिया मामले में दिए गए बयानकैबिनेट मंत्री विजय शाह ज के मामले में।
Image
हरसूद छनेरा में। बरस रही अमृत धारा। पांच दिवसीय श्री रविदास महापुराण कथा का आयोजन।
Image