जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं शीघ्रता से पूर्ण करें कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में दिये निर्देश- पंचायतों में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के शेष रहे कार्य को 15 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण करें।
जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं शीघ्रता से पूर्ण करें SUNIL RAJPUT HARDA DIST EDITIOR CHAUTHATANTRA कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में दिये निर्देश
हरदा 18 जून 2025/ जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित सभी पेयजल योजनाएं शीघ्रता से पूर्ण करें। पूर्ण हो चुकी सभी पेयजल योजनाओं को संबंधित पंचायतों को हस्तांतरित भी करते जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों व संबंधित निर्माण एजेन्सियों को दिये। बैठक में उन्होने एक-एक ठेकेदार से व्यक्तिगत चर्चा कर पेयजल योजनाओं के लंबित और पूर्ण कार्यों की जानकारी ली और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जैन ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत पंचायतों में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के शेष रहे कार्य को 15 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण करें। सभी ठेकेदारों के कार्यों की प्रगति की दैनिक समीक्षा की जाए। समयावधि में कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों पर अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की जाए। उन्होने सभी ठेकेदारों से कहा कि शेष कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने की दृष्टि से मजदूरों व कारीगरों की टीम बढ़ाएं ताकि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण हो जाए। कलेक्टर श्री जैन ने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर इन पेयजल योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करें और जिला पंचायत की सीईओ के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण हो चुकी पेयजल योजनाओं को पंचायत को हेण्ड ओवर करने के कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करें। उन्होने निर्देश दिये कि पेयजल योजनाओं में शामिल प्रत्येक घर में स्टेण्ड पोस्ट बनाकर नल कनेक्शन दिया जाए। उन्होने कहा कि पेयजल पाइप लाइन के कारण जो सड़कें खोदी गई है, उन्हें तत्काल रिपेयर कराएं। कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं का लाभ लेने से गांव की कोई भी बस्ती व कोई भी घर छूट न जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को हरदा 18 जून 2025/ 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है। जारी आदेश अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले की समस्त संस्थाओं को प्रेरित किया जायेगा, सभी कार्यक्रम आयोजकों को अपना पंजीयन कराना होगा। इसका पंजीयन लिंक https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर होगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जिले के पंचायत मुख्यालयों तथा पंचायत के अन्य ग्रामों एवं सभी नगरीय निकायों मुख्यालय एवं समस्त वार्डाे में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कराया जायेगा। योग दिवस के कार्यक्रम के लिए भारत सरकार द्वारा योग निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के लिए जिले में पंतजलि योग संस्थान, जन अभियान परिषद, म.प्र. योग आयोग एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के योग इन्स्ट्रक्टर व योगा वालेंटियर का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 21 जून के योग दिवस कार्यक्रम में संबोधन का सीधा प्रसारण प्रदेश के समस्त ग्रामों एवं वार्डाे में किया जायेगा। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से 7.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर योग प्रशिक्षक एवं वालेंटियर्स को ट्रेंनिग कराने के लिए आयुष विभाग द्वारा ट्रेनिंग मॉडयूल तैयार किया गया है जिसके माध्यम से दिनांक 19 एवं 20 जून को ऑनलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। मूंग उपार्जन के लिए 60 केन्द्रों पर 5 जुलाई तक करा सकते हैं पंजीयन हरदा 18 जून 2025/ राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 36 मूंग उत्पादक जिलों में 8682 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग और 13 उड़द उत्पादक जिलों में 7400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उड़द उपार्जित की जाएगी। किसान मूंग उपार्जन के लिये 19 जून से 5 जुलाई तक पंजीयन करा सकेंगे। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने जिला उपार्जन समिति के निर्णय अनुसार जिले में मूंग उपार्जन के पंजीयन के लिये 60 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये है। जारी आदेश अनुसार हरदा तहसील में 14, हंडिया तहसील में 9, टिमरनी तहसील में 13, रहटगांव तहसील में 8, खिरकिया तहसील में 7 तथा सिराली तहसील में 9 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि मूंग उपार्जन के लिये हरदा तहसील में जो पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है, उनमें सेवा सहकारी समिति अबगांवखुर्द-1, अबगांवखुर्द-2, बालागांव-1, बालागांव-2, भुवनखेड़ी, गहाल, मसनगांव-1, मसनगांव-2, मोहनपुर, पलासनेर-1, पलासनेर-2, रूपीपरेटिया-1, रूपीपरेटिया-2 तथा दि हरदा किसान विपण सहकारी समिति हरदा शामिल है। इसी प्रकार हंडिया तहसील में जो पंजीयन केन्द्र बनाये गये है, उनमें सेवा सहकारी समिति अबगांवकला, धनगांव, हंडिया, खेड़ा, मांगरूल, नांदरा, पीपलघटा, सोनतलाई-1 तथा सेवा सहकारी समिति सोनतलाई-2 शामिल है। उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि मूंग उपार्जन के लिये टिमरनी तहसील में जो पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है, उनमें सेवा सहकारी समिति पोखरनी-1, पोखरनी-2, छिदगांवमेल-1, छिदगांवमेल-2, मनियाखेड़ी-1, मनियाखेड़ी-2, रूंदलाय, तजपुरा, बाजनिया, गोंदागांवकला, करताना, गोंदागांवखुर्द तथा किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी समिति मर्या. टिमरनी शामिल है। इसी प्रकार रहटगांव तहसील में जो पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं, उनमें सेवा सहकारी समिति आलमपुर-1, आलमपुर-2, रहटगांव-1, रहटगांव-2, टेमागांव, राजाबरारी, रवांग व सोडलपुर शामिल है। उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि मूंग उपार्जन के लिये खिरकिया तहसील में सेवा सहकारी समिति बारंगा, मोरगड़ी-1, मोरगड़ी-2, मांदला, खमलाय, चौकड़ी व धनवाड़ा सहकारी समिति आलमपुर-1, आलमपुर-2, रहटगांव-1, रहटगांव-2, टेमागांव, राजाबरारी, रवांग व सोडलपुर तथा सिराली तहसील में सेवा सहकारी समिति बेडियाकला, दीपगांवकला, जुनापानी, पीपल्या मकड़ाई, रहटाकला-1, रहटाकला-2, सिराली-1, सिराली-2 तथा सेवा सहकारी समिति सोमगांवकला को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन व्यवस्थित ढंग से कराएं संभागायुक्त श्री तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेंस में दिये निर्देश हरदा 18 जून 2025/ 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर पर योग प्रशिक्षक एवं वालेंटियर्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है। संभाग के सभी जिलों में योग दिवस पर व्यवस्थित ढंग से सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित करने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करें। वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्थाएं की जाएं ताकि वर्षा के कारण योगाभ्यास के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न न हो। यह निर्देश संभागायुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री कृष्णगोपाल तिवारी ने बुधवार शाम को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस में संभाग के तीनों जिले के कलेक्टर्स को दिये। हरदा कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया तथा संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने इस दौरान निर्देश दिये कि सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम सम्पन्न होने तक कार्यक्रम के फोटो पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें
Popular posts
हर पौधा एक उम्मीद है!" 🌱वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम। स्वच्छ, हरित कल के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।-हरसूद छनेरा नगर पालिका अधिकारी मोनिका पारदी।
Image
हरसूद नगर पंचायत अध्यक्ष के पास नहीं बहुमत।--दो तिहाई बहुमत के अभाव में प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया।-परिषद में पार्षद के विरुद्ध निष्कासन प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत के अभाव में निरस्त।
Image
आधार ऑपरेटर्स के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-पॉलिटेक्निक में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ-हॉली स्पिरिट कान्वेंट स्कूल में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कैबिनेट मंत्री के सोफिया मामले में दिए गए बयानकैबिनेट मंत्री विजय शाह ज के मामले में।
Image
हरसूद छनेरा में। बरस रही अमृत धारा। पांच दिवसीय श्री रविदास महापुराण कथा का आयोजन।
Image