थाना मूंदी द्वारा नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिर. किया गया ---pravin rajput mundi
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला खण्डवा मनोज कुमार राय द्वारा गंभीर अपराध के आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) खण्डवा राजेश रघुवंशी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) जिला खण्डवा महेन्द्र तारनेकर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मूंदी मनोहर सिंह गवली के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 517/25 धारा 64(1),65(1),332(बी) B.N.S. ¾,7/8 पॉक्सो एक्ट में आरोपी सूरज पिता दद्दू अस्तरे जाति भिलाला उम्र 21 साल निवासी जुलवानिया थाना धनगांव को गिर. किया गया । घटना का विवरण :- फरियादिया (पीड़िता) ने थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 517/25 धारा 64(1),65(1),332(बी) B.N.S. ¾,7/8 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था । विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि संदेही आरोपी सनावद बस स्टेंड पर है । निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया थाना प्रभारी मूंदी के नेतृत्व में उनि अरूण पाटिल, प्रआर. 336 महेश वास्कले टीम गठित कर सनावद रवाना किया गया आरोपी सूरज की बस स्टेंड सनावद पर तलाश करते मिला आरोपी को हिरासत मे लिया गया प्रकरण के संबंध आरोपी से पूछताछ की गयी जिसने जुर्म करना स्वीकार किया बाद आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । जिसे आज न्यायालय खण्डवा पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल खण्डवा भेजा गया । सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, उनि अरूण पाटिल , प्रआर. 336 महेश वास्कले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Popular posts
हरसूद छनेरा में। बरस रही अमृत धारा। पांच दिवसीय श्री रविदास महापुराण कथा का आयोजन।
Image
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई---हरदा विकासखंड में खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
Image
सीईओ श्री संजीव कुमार झा ने मतदाताओं को किया साइबर फ्राड से सचेत गणना पत्रक भरने के लिए नहीं चाहिए ओटीप
हरसूद नगर पंचायत अध्यक्ष के पास नहीं बहुमत।--दो तिहाई बहुमत के अभाव में प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया।-परिषद में पार्षद के विरुद्ध निष्कासन प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत के अभाव में निरस्त।
Image
आधार ऑपरेटर्स के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-पॉलिटेक्निक में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ-हॉली स्पिरिट कान्वेंट स्कूल में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस